पटना, अगस्त 25 -- आगामी एक सितम्बर को इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन होना है। पहले इस यात्रा का समापन गांधी मैदान में रैली आयोजित कर होना था, लेकिन अब इसमें बदलाव होने की संभावना है। गांधी मैदान का आवंटन अबतक नहीं होने के कारण गठबंधन ने अब गांधी मैदान की गांधी मूर्ति से पटना हाईकोर्ट के समीप बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तक मार्च करने का निर्णय लिया है। आज-कल में गठबंधन की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है। गठबंधन के वरीय नेताओं के अनुसार वोटर अधिकार यात्रा के तहत हर प्रमंडल में एक रैली होनी है। पटना के गांधी मैदान में रैली के साथ इस यात्रा के समापन की घोषणा की गई थी। इसके आलोक में गठबंधन के वरीय नेताओं ने पटना जिला प्रशासन से गांधी मैदान के आवंटन की मांग की, लेकिन कार्यक्रम का हवाला देते हुए प्रशासन ने इंडिया गठ...