नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में विजयी पारी खेलने वाले तिलक वर्मा के 94 रन के बावजूद आस्ट्रेलिया ए ने शानदार वापसी करते हुए वर्षाबाधित दूसरे लिस्ट ए मैच में शुक्रवार को भारत ए को नौ विकेट से हरा दिया। तिलक ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से वनडे टीम में चयन का दावा पुख्ता कर दिया है । उनकी पारी के बावजूद हालांकि भारत ए टीम 45.5 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। बारिश के कारण मैच में तीन घंटे विलंब हुआ, जिससे ऑस्ट्रेलिया ए को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 25 ओवर में 160 रन का लक्ष्य मिला। बारिश शुरू होने के समय आस्ट्रेलिया ने 5.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाये थे । खेल बहाल होने पर मैकेंजी हार्वे (49 गेंद में नाबाद 70 रन) और कूपर कोनोली (31 गेंद में 50 रन) ने टीम को जीत तक पहुंचाया । जैक फ्रेसर मैकगुर्क ने 20 गेंद ...