गोड्डा, जनवरी 22 -- इंडियन बैंक मैनेजर ने किया एसआरटी कॉलेज धमड़ी का दौरा तस्वीर 26 में विद्यार्थियों के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की जताई इच्छा मेहरमा, एक संवाददाता: बुधवार को इंडियन बैंक की मेहरमा शाखा के प्रबंधक प्रभात कुमार ने स्थानीय एसआरटी कॉलेज धमड़ी का दौरा किया और अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कई तरह की सुविधा देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य डॉ शंभू कुमार सिंह को नव वर्ष की डायरी व कैलेंडर भेंटकर शुभकामनाएं दी। प्रबंधक श्री कुमार ने बैंक की ओर से महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बैंकिंग से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध करने का भरोसा दिया। ताकि वह इसके वित्तीय सेवाओं का लाभ ले सकें। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सिंह के साथ पूर्व प्राचार्य निमाई चंद्र दास, महेश्वर इंदवार, प्रोफेसर नंदलाल पासवान, प्र...