फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- फिरोजाबाद। थाना जसराना पुलिस व एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने इंडियन बैंक में करोड़ों रुपये के गबन करने के आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक के 91 खातों से 1.85 करोड़ का गबन किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त रवीश पुत्र भूरे सिंह निवासी ग्राम फरीदा थाना एका जिला फिरोजाबाद को मुस्ताबाद से शिकोहाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगला जाट से आगे मुस्तफाबाद के पास से गिरफ्तार किया है। तरुण कुमार विश्रोई अंचल प्रमुख इंडियन बैंक कार्यालय आगरा ने 27 मार्च को अभियुक्त...