रामपुर, जनवरी 16 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मैनेजर के घर के बाहर खड़ी कार पर बुधवार रात को बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश कार में सवार होकर आए और चार राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की है। वहीं, पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। अलीगढ़ के तिरूपति बिहार फेस-1 निवासी अनिल कुमार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में एरिया सेल्स मैनेजर है। वह तीन साल से रामपुर में ही तैनात है और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में रहते है। बुधवार को काम से आने के बाद उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी थी। इस बीच देर रात एक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने कार पर चार राउंड फायरिंग की। कार क्षतिग्रस्त हो गई। गुर...