नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-143) जुलाई 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले सेना ने इस भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस भी जारी किया था।TGC-143 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 6 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन करने के योग्य हैं। चयन प्रक्रिया और ट्रेनिंग- चयनित उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में जुलाई 2026 से शुरू होने वाले कोर्स में प्रवेश मिलेगा। अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 1 जुलाई 2026 तक इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा पास होने का प्रमाण और सभ...