नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Indigo Crisis: इंडिगो संकट की वजट से देश भर के अलग-अलग एयरपोर्ट्स बड़ी संख्या में यात्री फंसे रहे। संकट को गहराता देख से सरकार ने भी अपने आदेश को वापस ले लिया। ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और कल्चर की स्टैंडिंग कमिटी ने अपनी अगस्त की रिपोर्ट में पहले ही इन परिस्थितियों के लिए आगाह कर दिया था। कमिटी की तरफ से दी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि एविएशन सेक्टर "क्रिटिकल इंफ्लेशन प्वांइट" पर पहुंच गया है। एयरक्राफ्ट में तेजी के साथ ग्रोथ देखने को मिला है। लेकिन पायलट्स और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की संख्या में उस हिसाब से इजाफा नहीं हुआ है। स्टैडिंग कमिटी की रिपोर्ट में फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन में छूट ना देने की सलाह दी डीजीसीए को दी गई थी। यह भी पढ़ें- बजट, नाटो से डिफेंस सेक्टर को मिल सकती है गुड न्यूज, इन 3 कंपनियों पर रखें नजर...