नई दिल्ली, अगस्त 19 -- मुंबई की एक महिला ने इंडिगो फ्लाइट में परेशान करने वाली घटना का जिक्र किया है। एक को-पायलट टेकऑफ से पहले शौचालय में उस समय घुस गया, जब वह इसका इस्तेमाल कर रही थीं। गोल्ड मर्चेंडाइज प्लेटफॉर्म सेफगोल्ड की सह-संस्थापक रिया चटर्जी ने लिंक्डइन पर अपने खराब अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस घटना से वह हैरान और अपमानित महसूस कर रही थीं। यह भी पढ़ें- क्या है 'संभव एप्लीकेशन राइटर' ऐप?चुरा रहा संवेदनशील जानकारी, CRPF ने किया अलर्ट रिया चटर्जी ने बताया कि 8 अगस्त को देर रात की वह फ्लाइट में थीं। उन्होंने लैवेटरी का इस्तेमाल किया, जो अनलॉक थी। उन्होंने दावा किया कि दरवाजा लॉक करने के बाद उन्हें खटखटाहट सुनाई दी तो इसका जवाब दिया। जब दोबारा खटखटाहट हुई तो उन्होंने और जोर से जवाब दिया। हालांकि, इससे पहले कि वह पूरी ...