पुणे, दिसम्बर 8 -- इंडिगो की उड़ान संकट के बीच पुणे एयरपोर्ट पर बाघ दिखने की घटना ने रहस्य बढ़ा दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वन अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में यह बाघ ट्रैप कैमरों में दो बार नजर आ चुका है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब यह बाघ एयरपोर्ट के कैमरे में कैद हुआ है। अप्रैल से लेकर अभी तक कई बार ऐसा हो चुका है, जब यह बाघ एयरपोर्ट परिसर में नजर आया। हालांकि अपनी चालाकी के चलते बाघ अभी तक पकड़ में नहीं आ पाया है। डिप्टी कंजर्वेटर महादेव मोहिते ने कहाकि इस बार बाघ को ज्यादा बेहतर ढंग से देखा गया है। अब इसके पकड़े जाने के चांसेज काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि बाघ इस बार काफी आराम से टहल रहा है। मोहिते का कहना है कि वर्तमान इंडिगो संकट के चलते एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन काफी ...