संभल, जून 1 -- जनपद में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे प्रस्तावित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विकास अब तेजी पकड़ता नजर आ रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत करीब 88 प्रतिशत भूमि का बैनामा पूरा हो चुका है, जिससे यह योजना अब अमलीजामा पहनने की ओर अग्रसर है। शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीम खिरनी गांव पहुंची, जहां प्रस्तावित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कॉरिडोर के आवागमन के मार्गों को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ ताकि वाहनों की आवाजाही में कोई बाधा न आए। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में जलभराव से बचाव के लिए भी व्यवस्थित योजना बनाई जा रही है। टीम ने बताया कि आमवती गांव में 30 बीघा भूमि पर एक बड़ा तालाब विकसित किया जाएगा, जिससे कॉरिडोर क्षेत्र की जल निकासी सुनियोजित...