चतरा, अगस्त 27 -- चतरा, संवाददाता । उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने मंगलवार को जिले में प्रस्तावित महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करने को लेकर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, राजस्व उप निरीक्षक पंकज कुमार दुबे सहित सदर अंचल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पदाधिकारियों की टीम पहले चंगेर गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने इंडस्ट्रियल पार्क के लिए लगभग 25 एकड़ के क्षेत्र को चिन्हित करने हेतु स्थल का अवलोकन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...