मेरठ, सितम्बर 18 -- बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने मेट्रो रेल का विस्तार परतापुर से बढ़ाकर मोहिउद्दीनपुर तक करने की मांग की। इसके लिए उन्होंने मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी को पत्र भेजा है। पत्र में कहा कि मोहिउद्दीनपुर में मेरठ विकास प्राधिकरण प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित कर रहा है। जिसका पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया था। इस टाउनशिप में लाखों लोगों को न केवल छत मिलेगी बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। ये टाउनशिप एनसीआर के लोगों के लिए उनके सपनों का घर उपलब्ध कराएगी। ऐसे में यहां मेट्रो स्टेशन की बहुत जरूरत है ताकि लोगों को मेरठ तक पहुंचने में आसानी हो। उन्होंने वीसी से कहा कि वे संबंधित विभाग से इसके लिए बात करें ताकि मेट्रो रेल का विस्तार मोहिउद्दीनपुर तक किया जा सके।

हिंदी ह...