मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के बीच इंटर-हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों-गंगा, यमुना, कृष्णा एवं कावेरी-ने भाग लिया। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने खिलाड़ियों से परिचय एवं टॉस कराकर किया। पहला मुकाबला गंगा और यमुना सदनों के बीच खेला गया, जिसमें गंगा सदन ने 19-14 से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला कृष्णा और कावेरी सदनों के बीच हुआ, जिसमें कावेरी सदन ने 27-14 से शानदार विजय प्राप्त की। फाइनल मुकाबला गंगा और कावेरी सदनों के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक खेल में कावेरी सदन ने गंगा सदन को 24-22 अंकों से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं तीसरे एवं चौथे स्थान के लिए खेले गए मुकाब...