मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा योग संस्थान के तत्वावधान में 26वीं इंटर स्कूल सह ओपन एथलेटिक्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर तक एलएस कॉलेज खेल मैदान में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर निर्धारित की गई है। स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा योग संस्थान के अध्यक्ष डॉ. संजय सिन्हा ने बताया कि 18 से 21 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन एलएस कॉलेज मैदान में होगा। स्पोर्ट्स फेस्टिवल में जिले के तीन दर्जन से ज्यादा सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों की भागीदारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...