पलामू, मई 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज शहर के जेएस कॉलेज में 20 जून से नामांकन शुरू होने की संभावना है। जेएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके वैद्य ने बताया इस कॉलेज में कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय में 384-384 सीट निर्धारित है। नामांकन को कॉलेज में जल्द ही बैठक की जाएगी। बैठक में नामांकन संबंधित सारी रूपरेखा तय की जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि जल्द ही जैक बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। अभी मार्क्ससीट आदि विद्यार्थियों का नहीं आ पाया है। उन्होंने कहा कि एक से 20 जून तक नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का ग्रीष्मावकाश प्रस्तावित है। इस बीच इंटर में नामांकन संबंधित सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। ताकि जैसे ही नामांकन लेने संबंधित घोषणा जारी की जाएगी। नामांकन प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने क...