पटना, सितम्बर 9 -- राज्य के इंटरस्तरीय विद्यालय में सत्र 2025-27 में 11वीं में स्पॉट नामांकन के लिए अब विद्यार्थियों के पास 12 सितंबर तक मौका है। बिहार बोर्ड ने पहले स्पॉट नामांकन की अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की थी। बिहार बोर्ड ने इसको लेकर इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को सूचना जारी की है। बोर्ड ने कहा है कि प्राचार्य उपलब्ध रिक्त सीटों से संबंधित सूचना अपने शिक्षण संस्थानों के न्यूनतम तीन स्थलों पर प्रदर्शित करेंगे। नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे और आवेदन देंगे। बोर्ड ने कहा है कि यह मौका सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए भी है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि ओएफएसएस नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम, द्वितीय, तृतीय सूची में चयनित विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन के बाद स्लाइ...