प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज संजोग मिश्र एशिया के सबसे बड़े यूपी बोर्ड में गणित पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। 2026 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए गणित विषय में 398567 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जबकि 2025 में गणित लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 425257 थी। चार सालों में यह पहला अवसर है जब इंटर में गणित विषय में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या चार लाख से कम है। वैसे इस साल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या में 2,25,657 की कमी आई है लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो तस्वीर अलग नजर आती है। 2026 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत 2479352 विद्यार्थियों में से 1216270 ने जीव विज्ञान विषय चुना है जबकि 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत 2705009 छात्र-छात्राओं में से 1249460...