जहानाबाद, जनवरी 24 -- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारियां तेज जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ की समीक्षा बैठक जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के सभी केंद्राधीक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी इंटर परीक्षा को पूरी तरह कदाचारमुक्त और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा की शुचिता ...