दुमका, अगस्त 26 -- दुमका। झारखंड शिक्षा परियोजना सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका भूतनाथ रजवार ने आगामी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली इंटर परीक्षा की संभावित तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आप चयन आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा पास कर विद्यालय में शिक्षक बने हैं किंतु आपके विद्यालय का परिणाम खराब हो रहा है यह चिंतनीय है। आपका योग्य और प्रतिभाशाली होना अलग बात है किंतु यदि आपकी योग्यता का लाभ यदि बच्चे नहीं उठा पा रहे हैं तो आप की योग्यता संदिग्ध है।शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हमारा लक्ष्य है।एक भी बच्चा फेल नहीं होना चाहिए। यह बात आप कान खोलकर सुन लें। कुछ स्कूलों में दस से भी कम बच्चे विज्ञान में नामांकित हैं उस पर भी बच्चे यदि असफल होते हैं तो आप पर कार्रवाई होना तय है। उन्होंने लैब टेक्नीशियन को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो को...