कोडरमा, दिसम्बर 15 -- झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाले इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 14 दिसंबर से झारखंड के अलग-अलग जिलों में आयोजित हो रही है। इसके तहत कोडरमा में भी आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को कोडरमा और रामगढ़ के बीच चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में खेला गया। कोडरमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रामगढ़ की टीम ने पहले बालेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 237 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी कोडरमा की टीम मात्र 87 रन पर ढेर हो गई। इस तरह रामगढ़ की टीम 150 रन से जीत दर्ज की। मैच में मैन ऑफ द का पुरस्कार रामगढ़ के शशांक कुमार को दिया गया। मैच में अंपायर के रूप में शशिरंजन झा व सूरज सोनू ने भूमिका निभायी। जबकि स्को...