बागेश्वर, सितम्बर 27 -- प्रदेश सरकार ने बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दो इंटर कॉलेजों के लिए धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि से स्कूल की मरम्मत होगी। कलस्टर विद्यालय योजना के तहत स्कूलों की कायाकल्प होगी। प्रथम किस्त के रूप में धनराशि भी मिल गई है। बागेश्वर की विधायक पार्वती दास ने बताया कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उनकी विधानसभा क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 कलस्टर विद्यालय योजनान्तर्गत अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज धैना के निर्माण, मरमम्त कार्य हेतु 86.10 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इसके सापेक्ष प्रथम क़िस्त के रूप में 51.66 स्वीकृत हुए हैं। इसी तरह राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ के निर्माण, मरमम्त कार्य हेतु 138.90 लाख की धनराशि के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में 83.34 धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। दास ने सीएम पुष्कर सिंह धामी व धन स...