बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के एक छात्र और दो छात्राओं ने मध्य प्रदेश में 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2025 तक अखिल भारतीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्हें शनिवार को विद्यालय में गोल्ड मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने उत्साहवर्धन किया। बताया कि प्रतिभागी 22 नवंबर से अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर शहर में आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय एसजीएफआई में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर शारीरिक विभाग के आचार्य पुष्पेंद्र कुमार, अशोक चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...