आगरा, जनवरी 11 -- रविवार सुबह गजाधर इंटर कालेज शाहगंज में चौकीदार बृजेश चतुर्वेदी (65) निवासी रुई की मंडी ने दरवाजा नहीं खोला। स्टाफ ने काफी दरवाजा खटखटाया, न खुलने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इधर-उधर से झांक कर देखा तो चौकीदार खटिया पर लेटा था। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो चौकीदार मृत मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...