मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज की स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा गुरुवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज महिला कबड्डी टूर्नामेंट के लिए टीम के चयन के उद्देश्य से आयोजित ट्रायल एवं चयन प्रक्रिया कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुई। यह आयोजन कॉलेज स्पोर्ट्स कैलेंडर 2025-26 के तहत किया गया। ट्रायल एवं चयन की इस प्रक्रिया में आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) बिजेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि एनसीसी के एएनओ डॉ. प्रभाकर पोद्दार और डॉ. कुंदन लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। चयन समिति में स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ मुनींद्र कुमार सिंह, देवब्रत कुमार, डॉ. मनोज कुमार दास और अमरदेव झा शामिल रहे। स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ने बताया कि, महिला कबड्डी टीम की मैनेजर डॉ. अनामिका जैन को बनाया गया है। च...