सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- भनवापुर(सिद्धार्थनगर)। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले इंटर के छात्र के मंगलवार को अपहरण की सूचना से सनसनी फैल गई। छात्र के मोबाइल नंबर से ही अपहर्ताओं ने उसके परिजन को फोन कर छह लाख रुपये फिरौती मांगी है। छात्र के चाचा की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। छात्र के पिता मुंबई में नौकरी करते हैं। 17 वर्षीय छात्र पिता का इकलौता पुत्र है, उससे छोटी एक बहन है। छात्र क्षेत्र के ही एक प्राइवेट स्कूल में इंटर का छात्र है। मंगलवार को छात्र गायब हो गया। दोपहर बाद एक बजे परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद था।‌ परिजनों ने सोचा कि वह लौट आएगा। रात में 8 बजे छात्र के नंबर से उसके चाचा के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकी दी और कहा कि वह अपने बच्चे को सही-सलामत चाहते हैं तो बुधवार की सुबह...