लोहरदगा, जून 7 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो इंटर आर्ट्स में जिला टापर और राज्य स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली कैरो प्रखंड मुख्यालय निवासी रामानंद पांडे की सुपुत्री शिवानी कुमारी और लोहरदगा जिला की पांचवी व प्रखण्ड की तीसरी टॉपर नईम अंसारी की सुपुत्री नईमा प्रवीण को शुक्रवार को कैरो प्रखंड की स्वंयसेवी संस्था मौलाना आजाद वेल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने घर जाकर सम्मानित किया। दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित करते हुए सोसायटी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर सोसायटी के संस्थापक सह आजीवन संरक्षक अलीरजा अंसारी ने कहा कि दोनों बच्चियों ने अपनी प्रतिभा और लगन से परिवार समेत पूरे कैरो प्रखण्ड का नाम रौशन किया है। इस अध्यक्ष महताब आलम, समीद अंसारी, रिजवान अंसारी, तबारक हुसैन, नईम टेलर, म...