प्रयागराज, जुलाई 13 -- किरण फाउंडेशन की ओर से रविवार को एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के तहत इंटर्नशिप पूर्ण कर चुके 12 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि मातृ स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को फाउंडेशन के सामाजिक सरोकार की जानकारी दी। बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि कर्नल प्रसून सिंह, राजीव पांडे, इंद्रसेन सिंह व पूर्व एनसीसी अधिकारी एके सिंह ने विचार व्यक्त किए। आभार ज्ञापन फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन सिंह और संचालन कोषाध्यक्ष आकांक्षा सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...