गोरखपुर, सितम्बर 22 -- गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में इमर्टिकस लर्निंग, लखनऊ के सहयोग से करियर काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का शुभारंभ डॉ. कृतिका श्रीवास्तव ने स्वागत वक्तव्य द्वारा किया गया। विशिष्ट वक्ता सत्यप्रकाश सिंह ने करियर नियोजन एवं कौशल विकास की महत्ता के बारे में बताया। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इंटर्नशिप तथा प्लेसमेंट के अवसरों की जानकारी दी। सत्र का आयोजन विभागाध्यक्ष व्यवसाय प्रशासन प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुरुचि श्रीवास्तव ने किया। मौके पर डॉ. पूर्णिमा मिश्रा, डॉ. मोहम्मद इरफान, डॉ. अनुभव नाथ त्रिपाठी, डॉ. सुशील कुमार सिंह, तोजस्वी दुबे, शानिया नूर फ़ातिमा, श्रेया राय एवं ईशा राव आदि मौजूद रहीं।

ह...