मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर मंगलवार दोपहर ट्रेन से उतरने में एक महिला गिर गयी। वह 13211 जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी से जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर उतर रही थी। इस दौरान बोगी की सीढी से उसका पैर फिसल गया। उसके सिर में गंभीर चोट आयी। जंक्शन पर आरपीएफ की मदद से प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल भेजा गया। महिला के अचेतावस्था में होने से पहचान नहीं हो सकी। ट्रेन में सवार लोगों ने बताया कि वह जोगबनी में ही ट्रेन पर चढ़ी थी। यहां उतरने में गिर गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...