दुमका, दिसम्बर 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। रांची इंटरसिटी ट्रेन में मिले अधेड़ व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है। मृतक पंकज कुमार मोदी भागलपुर जिला के कुटुंबगंज के निवासी थे। गुरुवार को परिजन दुमका पहुंचे और शव की शिनाख्त करते हुए अपने साथ लेकर चले गए। सोमवार की देर रात में रांची-इंटरसिटी ट्रेन में अधेड़ बेहोशी की हालत में मिले थे। आरपीएफ के जवानों ने अधेड़ व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पीजेएमसीएच इलाज के लिए पहुंयाया था। अस्पताल में पहुंचने के साथ ही डॉक्टरों ने उक्त अधेड़ व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था। पहचान नहीं होने की वजह से नगर थाना की पुलिस ने शव को अस्पताल से उठाकर पीजेएमसीएच के शीतगृह में सुरक्षित रख दिया था। परिजनों ने बताया कि पंकज कुमार मोदी दुकान चलाया करते थे। दुकान बंद कर अचानक गायब हो गए। सभी जगहों पर खोजबीन के बाद भी वे कहीं ...