मथुरा, दिसम्बर 23 -- बलदेव-सेहत एवं कैलाश पुल मार्ग के नवनिर्माण में मानकों को ताक पर रखकर पुरानी सीमेंटेड ईंटों से इंटरलॉकिंग की जा रही है। इसमें नगर पंचायत क्षेत्र से उखाड़ी गई पुरानी ईंटें प्रयोग की जा रही हैं। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम से इसे बंद कराकर नई ईंटे लगवाने की मांग की है। यहां लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक ने करीब 56 करोड़ रुपए से करीब 23.5 किमी सड़क बनाई है। इसमें बलदेव से छिबरऊ, आंगई, जादौपुर, बरौली, मंगना, नेरा, सेहत होकर कैलाश पुल तक के आबादी भाग में करीब 2.5 किमी सीसी सड़क बनाई है। वहीं सीसी सड़कों के दोनों ओर एक-एक मीटर इंटरलॉकिंग फुटपाथ एवं नाला बनाया है। अन्य गांवों में तो सीसी रोड के किनारे नई ईंटों से इंटरलॉकिंग फुटपाथ बनाए हैं, जबकि बलदेव से छिबरऊ के बीच करीब 700 मीटर में पुरानी ईंटों से इंटरलॉकिंग फुटपाथ बनाया ज...