लातेहार, जून 1 -- लातेहार, सावंददाता। लातेहार जिला जो सभी क्षेत्रों में पिछड़ा जिला शुमार था, नक्सलियों का बोलबाला था। खासकर शिक्षा के क्षेत्र लातेहार अंतिम पायदान में रहा करता था। अंतिम पायदान में होने का सबसे बड़ा कारण सीमित संसाधन है, लेकिन लातेहार ने धीरे-धीरे शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करते हुए सीमित संसाधनों के बावजूद पूरे झारखंड में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में उम्दा प्रदर्शन किया। एक और जहां वाणिज्य संख्या में लातेहार जिला का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा वही दूसरी ओर विज्ञान में 88.02 जो कि लातेहार के लिए भी अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस बार के हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन को लातेहारवासी एक सकारात्मक संकेत समझ रहे हैं। इनका मानना है कि यदि शैक्षणिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाए तो यहां के बच्चे असाधारण प्रदर्शन करेंगे। लातेहार जिला ...