हरदोई, जनवरी 13 -- टड़ियावां। गांव खेरिया में इंटरमीडिएट के छात्र ने कमरे में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। खेरिया निवासी दुर्योधन खेती-किसानी करते हैं। उनका छोटा बेटा ओंकार इंटरमीडिएट का छात्र था। बताया जा रहा है कि ओंकार सोमवार रात खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। मंगलवार सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो देखा कि उन्होंने कमरे के कुंडे में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ओंकार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उनके बड़े भाई रवि ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...