मोतिहारी, जनवरी 8 -- मोतिहारी। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से आयोजित की जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड बांटे जा रहे हैं। स्कूलों ने इसको लेकर शड्यिूल भी जारी कर दिया है। शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज के प्राचार्य लालबाबू साह ने बताया कि 10 से 20 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा होगी। प्लस टू स्कूलों व वत्ति रहित इंटर कॉलेजों को अपने सुविधानुसार उक्त अवधि में परीक्षा लेनी है। एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को एडमिट कार्ड का वितरण किया गया। इसके लिए छात्राओं की भीड़ देखी गयी। सभी कतारबद्ध होकर एडमिट कार्ड ले रहे थे। प्राचार्य के अनुसार परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक व 1:30 बजे से 4:45 बजे तक होगी। ...