देवघर, अक्टूबर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पंडित बिनोदा नन्द झा मेमोरियल इंटर महाविद्यालय देवघर के वाणिज्य संकाय में अभी कुछ सीटें नामांकन के लिए उपलब्ध हैं। इस बात की जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य भंजन कुमार जजवाड़े ने कहा कि वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी एवं अभिभावक यथाशीघ्र ऑनलाइन नामांकन के लिए प्रमाण पत्रों के साथ महाविद्यालय परिसर पहुंचने का प्रयास करें। महाविद्यालय की तरफ से उन्हें नामांकन में विशेष छूट भी दी जाएगी। कहा कि इंटरमीडिएट कक्षा 11 के वाणिज्य संकाय में शेष बची कुछ सीटों में सीधा नामांकन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...