दुमका, दिसम्बर 28 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट-सरवाधाम गांव स्थित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ दुमका ब्रांच सरैयाहाट के निदेशक अमरेंद्र कुमार द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए शनिवार को जमुआ गांव में गरीब असहाय के बीच 60 कंबल का वितरण किया गया। निदेशक ने बताया कि अभी तक 600 कंबल का वितरण किया गया है। जिसमें मंडलडीह, जावाडीह, बरमनियां, चिलरा, मझोना,पांचुबाद, सरवाधाम, मोखापर एवं जमुआ गांव के गरीब ,असहाय, विधवा,दिव्यांग व वृद्ध व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल 700 कंबल वितरित करने का लक्ष्य है। जिसमें 600 कंबल वितरित किया जा चुका है। कहा कि गरीब असहाय का मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। जिसमें आनंद की अनुभूति होती है। मौके पर बबलू मंडल इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे। फोटो -27दुमका-212, कैप्सन- शनिवार को गरीबों के बीच कंबल का विरतण करते इंटरनेशनल के निदेश...