पूर्णिया, सितम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार में कॉमर्स विषय के शोधार्थी रवि गुप्ता को बेस्ट पेपर पब्लिकेशन के लिए सर्टिफिकेट दिया गया है। इंटरनेशनल सेमिनार में अपना पेपर जमा करने पर यह उपलब्धि रवि गुप्ता को मिली है। रवि गुप्ता ने बताया कि यह उपलब्धि उनके शिक्षक एवं अभिभावक के सही मार्गदर्शन में मिली है। विदित हो कि शोध के छात्र होने के कारण विभिन्न नेशनल एवं इंटरनेशनल सेमिनार में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र के होने के कारण पूर्णिया विश्वविद्यालय से छात्रों का इस तरह के सेमिनार में भाग लेना एक अलग ही अनुभव का एहसास करा रहा है। अलग-अलग विचारों का आदान-प्रदान और ज्ञान का स्रोत यह सेमिनार बन रहा है, ऐसे में पूर्णिया विश्वविद्यालय को भी इस तरह के सेमिनार आयोजित करना चाहि...