जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी बॉम्बे) में आयोजित इंटरनेशनल रोबो-वॉर प्रतियोगिता में एनआईटी जमशेदपुर की रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन क्लब की टीम रोबोऑट ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भारत के साथ नेपाल, श्रीलंका और रूस की टीमों ने भाग लिया। टीम रोबोऑट ने एक अत्याधुनिक युद्ध रोबोट का डिजाइन और विकास किया, जिसे मजबूती, सटीक नियंत्रण और रणनीतिक दक्षता के लिए सराहना मिली। प्रतियोगिता के दौरान टीम ने नेपाल, श्रीलंका और रूस की टीमों के खिलाफ कड़े और रोमांचक मुकाबले खेले। कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों को पराजित करते हुए टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और अंततः पांचवां स्थान हासिल किया। टीम की सफलता में अकादमिक सहयोग के साथ औद्योगिक सहयोग की भी भूमिका रही। हिमालय एंटरप्राइजेज जमशेदपुर और रोसा टेक ने ट...