लखनऊ, जनवरी 23 -- गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो शुक्रवार से शुरू हो गया। व्यापार, उद्योग, एमएसएमई, उद्यमिता और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत के पहले ही दिन काफी संख्या में लोग उमड़े। एक्सपो देश भर के नीति निर्माताओं, निर्यातकों, कारीगरों, वित्तीय संस्थानों और उद्यमियों को एक मंच पर लाएगा। एक्सपो का उद्घाटन प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई), खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा और कपड़ा मंत्री राकेश सचान ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के लक्ष्य को प्राप्त करने में एमएसएमई का बहुत बड़ा योगदान है। यूपीआईटेक्स यहां एक्जीबि...