पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया हवाई अड्डा जाने के लिए नये फोर लेन का निर्माण किया जायेगा। पथ निर्माण एवं उद्योग विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में पूर्णिया प्रशासनिक प्रमंडल अंतर्गत क्रियान्वित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को महानंदा सभागार में की गई। समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा हवाई अड्डा तक जाने के लिए नया फोर लेन निर्माण हेतु है शीघ्र प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूर्णिया बनेगा। इसको एयरोसिटी की तरह डेवलप किया जाएगा। सीमांचल में उद्योग का जाल बिछेगा। पूर्णिया में नया आईटी हब और होटल बनेगा। बैठक में तीन विधायक विजय खेमका, कृष्ण कुमार ऋषि व नितेश सिंह, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, वरीय पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकार...