देहरादून, जनवरी 20 -- देहरादून। इंटरनेट पर डाक्टर का नंबर सर्च करना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। नालापानी स्थित तपोवन एन्क्लेव निवासी सुरेश चंद्र डंगवाल के खाते से शातिर ठगों ने 1.31 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के मुताबिक 12 जनवरी को सुरेश चंद्र डंगवाल इंटरनेट पर डॉक्टर का नंबर खोज रहे थे। इस दौरान मिले कुछ नंबरों पर कॉल करने पर ठगों ने उन्हें बातों में उलझाकर मोबाइल में एक एप्लिकेशन डाउनलोड करवा दिया। ऐप डाउनलोड करते ही उनका फोन हैंग हो गया और ठगों ने रिमोट एक्सेस के जरिए उनके एसबीआई खाते से रकम ट्रांसफर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...