लखनऊ, सितम्बर 12 -- डॉक्टरों ने सीएमओ को पत्र लिखकर अवगत कराया सीएमओ से कहा, अविलंब भुगतान किया जाए लखनऊ, संवाददाता। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों) को दो साल से इंटरनेट, कंप्यूटर मेंटनेंस के लिए बजट नहीं मिला है। पीएचसी के डॉक्टरों ने सीएमओ से शिकायत की है कि भुगतान न होने की वजह से इंटरनेट सेवाएं, ओपीडी ऑनलाइन सेवाओं में समस्या हो रही है। अभी तक वह अपनी जेब से रुपए देते आ रहे हैं, लेकिन अब डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ई संजीवनी या दूसरी ऑनलाइन सेवाओं का संचालन करने में परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन किया जा रहा है। यहां पर लगे कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट सेवाओं के लिए दो साल से बजट नहीं मिला है। एक साल ...