इंदौर, अगस्त 14 -- मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जो डॉक्टर का होश उड़ा दिया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग और एम वॉय हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम विभाग ने एक सनसनीखेज जानकारी दी है। उनके अनुसार, युवा हर दिन नशे के लिए ब्राउन शुगर या अन्य महंगे ड्रग्स नहीं खरीद सकते, वे इंटरनेट पर सर्च करके और यूट्यूब देखकर न केवल नशीले ड्रग्स बनाना और उनका सेवन करना सीख रहे हैं, बल्कि अपने साथियों को भी यह सिखा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब इंटरनेट पर सर्च करके और यूट्यूब देखकर अपने कमरे में तैयार किए गए ड्रग्स के ओवरडोज के कारण एक नेपाली युवक की मौत हो गई। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ बीके सिंह और उनकी टीम के प्रोफेसर जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि विज...