बरेली, दिसम्बर 24 -- दो दिन पहले 300 बेड अस्पताल में चोरों ने काट लिया था इंटरनेट और सीसीटीवी का तार बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। 300 बेड अस्पताल में दो दिन से ठप पड़ी सीटी स्कैन यूनिट में बुधवार को जांच शुरू हुई। यहां कुल 44 मरीजों की जांच हुई। कई मरीजों को जांच के लिए 25 दिसंबर को बुलाया गया है। इसके साथ ही चोरी की घटनाएं रोकने के लिए 24 घंटे चौकीदार को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल में दो दिन पहले दिनदहाड़े चोर ने इंटरनेट और सीसीटीवी का तार काट लिया था। बीते एक माह में अस्पताल में यह चोरी की तीसरी घटना थी। इसके पहले सीटी स्कैन यूनिट के एसी के आऊटडोर यूनिट की कापर पाइप दो बार चोरी हो चुकी है। इंटरनेट का तार कटने की वजह से सीटी स्कैन जांच ठप पड़ गई। बीते मंगलवार की शाम तक तार जुड़ा लेकिन सिर्फ 4 मरीजों की ही जांच हो सकी थी। बुधवार क...