प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के ददरी इलाके में रहने वाले किसान के मासूम बेटे की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के कुछ मिनट बाद ही बच्चे की शरीर अकड़ने लगी और मौत हो गई। चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने रीवा रोड पर चाका ब्लॉक के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर तीन थाने की फोर्स के साथ एडीसीपी यमुनानगर, एसीपी करछना और कौंधियारा पहुंचे। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। ददरी निवासी किसान विशाल पटेल के मुताबिक एक वर्षीय बेटे देव को दो-तीन दिन से बुखार आ रहा था। चाका ब्लॉक स्थित ददरी मोड़ के पास स्थित क्लीनिक में डॉ. रमेश पटेल से दवा ले गए। आराम नहीं मिलने पर फिर से शनिवार को देव को क्लीनिक ले आए। आरोप है डॉक्टर रमेश ने बच्चे को ...