नोएडा, मई 27 -- नोएडा। शहर में अलग-अलग स्थान से बाइक सवार बदमाशों ने एक इंजीनियर और एक युवती से मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ निवासी मनमोहन सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-63 के ए ब्लॉक स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। यहीं एक पीजी में रहते हैं। 20 मई को रात नौ बजे वह कार्यालय से निकले और ई-रिक्शा में सवार होकर पीजी जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने लुटेरों की का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करवाया है। वहीं, प्रदीप कुमार वेदवाल ने पुलिस को बताया कि वह धवल गिरि अपार्टमेंट में रहते हैं। उनकी बेटी 14 मई की दोपहर करीब दो बजे सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन से उतरकर अपने घर जा रही थीं। तभी बाइक ...