वार्ता, जनवरी 24 -- इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का मामला सुर्खियों में आने के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को हटा दिया गया है। उनकी जगह आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश को नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वह गोरखपुर के जिलाधिकारी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। नोएडा प्राधिकरण में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश को नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। उन्होंने लोकेश एम की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले कृष्णा करुणेश नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) के पद पर कार्यरत थे।गोरखपुर का जिलाधिकारी रह चुके हैं कृष्णा करुणेश इससे पूर्व गोरखपुर के जिलाधिकारी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने प्रशास...