मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- मां वैष्णो देवी धाम में भूस्खलन के चलते अपनों के चले जाने से प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्टर/इंजीनियर मिंटू कश्यप के मोहल्ल रामलीला टिल्ला घर के भीतर एक तरह से मरघट सा सन्नाटा पसरा है। घर के बाहर एक मात्र सदस्य का रह-रहकर सिसकियां उठ रही हैं। वेदना से भरे चेहरों के बीच उस घर में मेरी उपस्थिति पसरे हुए दुख के मौन में दखल भर थी। रह-रहकर चीखें निकल रही है। उधर वैष्णो देवी में 22 वर्षीय कार्तिक की मौत एवं परिवार के चार अन्य सदस्यों के घायल होने पर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती की खबर सुनकर परिवार के छह सदस्य कटड़ा जम्मू के लिए रवाना हो गए लेकिन इन सभी को फिलहाल पठानकोट भी रोक दिया गया है। मां वैष्णो देवी धाम में हुए भूस्खलन की घटना में मुजफ्फरनगर के मोहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी 46 वर्षीय इंजीनियर मिंटू कश्यप के परिवार पर...