धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। अमृता विश्व विद्यापीठम विश्वविद्यालय और आपके अपने लोकप्रिय समाचार-पत्र हिन्दुस्तान की ओर से 20 जनवरी को शहर के न्यू टाउन हॉल में मिशन इंजीनियरिंग के लिए सेमिनार का आयोजन होगा। इंजीनियरिंग में सफलता के लिए विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को विभिन्न सुझाव और सलाह देंगे। यह बताएंगे कि छात्र कैसे इंजीनियरिंग बनें। इसकी राह छात्रों को दिखाएगी जाएगी। कार्यक्रम में मोटिवेशनल शिक्षक से लेकर हर विषय के विशेषज्ञ उपस्थित होंगे। छात्र-छात्राओं का प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क है। न्यू टाउन हॉल में 20 जनवरी की सुबह नौ बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद 10 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। छात्र-छात्राएं अपनी जिज्ञासा को शांत करने के ...