कोडरमा, मई 28 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में 479 अंक लाकर सीएच स्कूल के छात्र प्रिंस कुमार यादव (पिता जयप्रकाश यादव) आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। जयनगर प्रखंड के गोहाल का रहनेवाला प्रिंस के पिता मुंबई में रोजगार करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत में प्रिंस ने कहा कि वे घर में स्कूल के अलावे चार से पांच घंटे सेल्फ स्टडी करता था। सुबह चार बजे हीं उठकर वे स्कूल जाने के पूर्व पढ़ाई करता था। कहा कि मन में लगन और सही से पढ़ाई की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। वह आगे साइंस लेकर पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के सहयोग और गुरुजनों को दिया है। बेटे के इस सफलता पर माता-पिता व पूरे परिवार के साथ खुशी का इजहार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...